 |
घटना का फाइल फोटो। |
Deoghar : कुंडा में पुलिसकर्मियों पर हमला और सड़क जाम मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ाए आरोपियों में कुंडा इलाके के एक निजी क्लिनिक का स्टाफ भी शामिल हैं। जो क्लिनिक छोड़ कर पुलिस पर हमला करने और सड़क जाम व हंगामा में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरेंद्र वर्मा (हथगढ, कुंडा), मुन्ना कुमार उर्फ मुन्ना राउत (कुंडा), राजहंस शुभम उर्फ शुभम कुमार (कुशमाहा, सारवां), विपिन कुमार राय (बैजूकुरा, सारवां), मुकेश यादव उर्फ जेपी यादव (हथगढ़, कुंडा) शामिल हैं। उक्त पांचों केस के नामजद आरोपी हैं। पुलिस ने सभी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त मामला मामला कुंडा थाने के जमादार ओम प्रकाश ने दर्ज कराई थी, जिसमें 14 नामजद को आरोपी बनाया गया है। वादी का कहना है कि सुनियोजित षडयंत्र के तहत पुलिस-प्रशासन और झारखंड सरकार मूर्दाबाद के नारे लगाने, गाली-गलौज करने, गाड़ी में आग लगाने की धमकी देने और पुलिस पदाधिकाकारी व कर्मी को जान मारने की नियत से हमला किया गया और ईंट, लाठी-डंडा से मारपीट कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाया गया था।
क्या है मामला
दो फरवरी को वाहन चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर महिला की मौत पर कुछ अराजक तत्वों ने कुंडा में हंगामा किया था और पुलिस जवान व पदाधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हो गया था कि चेकिंग स्थल पर कोई हादसा नहीं हुआ था। पुलिस का कहना था कि यह घटना दूसरे जगह पर हुई थी, वहीं महिला की मौत भी हुई थी और मृतक के परिजन एवं स्थानीय नेतागण लोगों को भड़का कर उपद्रवी एवं अराजक तत्वों के सहयोग से कुंडा में वाहन चेंकिग स्थल पर शव को रखकर हंगामा, सड़क जाम कर पुलिसकर्मियों को पीटा था। फुटेज में महिला की बाइक से गिरने से मौत की गतिविधि कैद हुई थी। जहां कोई पुलिसकर्मी नहीं थे।
Five people including a private clinic staff arrested in police attack case
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.