![]() |
Silli(ranchi) रांची मुरी रेल खंड पर किता स्टेशन से ठीक सटे हुए करीब पचास फीट पर ही बुधवार शाम को जंगल में आग लग गई है। आग स्टेशन के फूट ओवर ब्रिज एवं ब्रिज से सटे हुए रेलवे लाइन के समीप ही लगी है। इसी स्थिति के बीच कई ट्रेनें भी गुजरी लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। ज्ञात हो कि इसी लाइन से मुरी रांची के बीच सभी ट्रेन गुजरती है इसमें वंदे भारत और राजधानी जैसी ट्रेनें भी शामिल है। किता स्टेशन के जिस ब्रिज के समीप आग लगी है वहां से यात्री भी गुजरते है। विडंबना है कि इस आगलगी को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।
वन विभाग का पक्ष:
इस संबंध में वन विभाग के वनपाल जेपी साहू से पूछा गया तो उन्होंने इसे सहजता से लेते हुए कहा कि अभी मैं घर पर हूं आगे आग लगी है तो बुझाने के लिए लोगों को भेजा जाएगा। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी व्यक्ति बुझाने नहीं आय था आग धधकती रही इसी बीच कई ट्रेनों का भी परिचालन किया गया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.