 |
आरोपित साधु |
angara(ranchi) सालहन निवासी गंगाधर चौधरी से ठगी करने के मामले में अनगड़ा थाना की पुलिस ने सोमवार को छह नागा साधुओं को गिरफतार कर जेल भेजा। गंगाधर चौधरी से रविवार की शाम में नागा साधुओं के वेश में ठगों के एक समूह ने बेहतर भविष्य का झांसा देकर एक सोने की अंगूठी व पांच हजार नकद ठग लिया। बाद में इसकी जानकारी गंगाधर चौधरी ने पुलिस को दिया। इस मामले में करण नाथ, बीरु नाथ, रजत नाथ, आंशू नाथ, सोनिक नाथ एवं अथय नाथ शामिल है। सभी ठग उत्तराखंड हरिद्वार के पथरी (बंगला) थाना क्षेत्र के घोसीपुरा के निवासी है। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब दो बजे गंगाधर चौधरी रामगढ़ से सालहन अपने घर लौट रहे थे। तुरूप रिंगरोड के स्वर्णरेखा पुल के समीप नागा साधु जैसे दिखने वाले छह लोगों ने हाथ देकर उनके कार को रुकवाया। बेहतर भविष्य की बातें बताकर नकद 5000 रुपए और सोने की अंगूठी की ठगी कर ली। आरोपितों के पास से नगद 2430 रुपए, सोने की दो अंगूठी, चांदी का चेन, चांदी की अंगूठी, चांदी के छह पत्थर जड़े अंगूठी, चांदी के ब्रेसलेट, पीतल की अंगूठी, नर कंकाल की एक खोपड़ी बरामद की है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.