GA4-314340326 Giridih : रामनवमी में डीजे बजाने पर लगी रोक, कंट्रोल रूम 24 घंटे रहेगा सक्रिय

Giridih : रामनवमी में डीजे बजाने पर लगी रोक, कंट्रोल रूम 24 घंटे रहेगा सक्रिय

* ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर हुई जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक 
* सड़क किनारे झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश
* संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 112 पर दें
* रामनवमी के दौरान शराब की बिक्री व सेवन पर पूरी तरह रहेगी रोक

जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में शामिल डीसी, एसपी व अन्य।

Amit Sahay / Giridih : समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को ईद, सरहुल, रामनवमी व चैती नवरात्र को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी,  सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, गिरिडीह जिला व जिलास्तरीय शांति समिति/ महावीर समिति/ जुलूस, अखाड़ा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में डीसी और एसपी ने अनुमंडलवार बारी-बारी से आगामी त्योहारों को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही, शांति समिति के सदस्यों से त्योहारों को लेकर सुझाव लिए। डीसी ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। कहा- संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतें। सभी त्योहारों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं। साथ ही, सड़क किनारे झूलते बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है। 

जुलूस के दौरान ड्रोन और CCTV कैमरों से की जाएगी निगरानी 

जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 112 पर देने की अपील की गई। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने का कार्य करेगा, तो उसे चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, रामनवमी पर्व के दौरान शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी अवैध रूप से संचालित शराब दुकानों में रेड करने का निर्देश दिया और पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। 

शांतिपूर्ण वातावरण में चयनित रूट से ही निकालें जुलूस 

 एसपी डॉ. बिमल कुमार ने लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति और गैर लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति के सदस्यों को रामनवमी जुलूस के दौरान सरकारी नियमों के पालन करने को लेकर दिए कई निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में चयनित रूट से ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया। साथ ही, डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। आयोजन के दौरान पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मेडिकल टीम एवं अग्निशमन की भी व्यवस्था रहेगी। असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति अगर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करता है तो ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

जुलूस में पारंपरिक वाद्य यंत्रों को ही बजाएं

एसपी ने अखाड़ा समिति के सदस्यों से कहा कि जुलूस के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र का उपयोग करें। जिस रुट से जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है, उसी रुट से जुलूस निकालें। सभी जुलूस के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। ड्रोन के माध्यम से विधि व्यवस्था की निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग के सहयोग से ही जिले में शांतिपूर्ण, सद्भावना, आपसी सौहार्द से ही आगामी त्योहारों को मनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बेहतर समन्वय एवं सद्भाव के साथ प्रशासन व अन्य समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गिरिडीह जिला, उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, जिला स्तरीय शांति समिति/ महावीर समिति/ जुलूस, अखाड़ा समिति के सदस्य समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Giridih: DJ banned during Ram Navami, control room will be active 24 hours


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم