Giridih : गावां प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई। अध्यक्षता प्रमुख ललिता देवी ने की। संचालन उप प्रमुख नेहा कुमारी ने किया। प्रमुख ने पंचायत में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। इस पर पंचायत समिति सदस्य अखिलेश यादव ने मनरेगा, अबुआ आवास, तालाब, डोभा व बागवानी आदि में गड़बड़ी का मामला उठाया। इस पर प्रमुख ने बीपीओ भीखदेव पासवान को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित विभाग से सवाल-जवाब भी किए। कहा- अमतरो पंचायत में योग्य लाभुकों को आवास न देकर अयोग्य को आवास दिया जा रहा है, जिसकी दो-तीन तला बिल्डिंग है। वैसे व्यक्तियों को अबुआ आवास का लाभ दिया गया है। कई वर्षों से चल रही मनरेगा के तहत कूप, तालाब, डोभा, जो कि पूर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बीईईओ को उन्होंनेे निर्देश दिया कि कस्तूरबा विद्यालय में गरीब लड़कियों का ही नामांकन होना चाहिए। इस पर भी सवाल-जवाब किया गया। वहीं, पैक्स पर भी कई तरह के सवाल उठाए गए। गांवा प्रमुख ललिता देवी ने अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसा नहीं करने पर मुखिया, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को शोकॉज करने की बात कही। उन्होंने ईद और रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए सभा की समाप्ति की। बैठक में बीडीओ, सीओ अविनाश रंजन, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरदीप निराला, बीपीओ भीखदेव पासवान, बीपीआरओ संजय कुमार, पंचायत सेवक कार्तिक विश्वकर्मा, बीरने मुखिया चंदन कुमार, मंझने मुखिया रूपाश्री सिंह, अशोक यादव, माल्दा पंसस अजीत तिवारी, पिंटू कुमार, पंचायत के सभी पंसस, पंचायत सेवक, जनसेवक व सभी अधिकारी उपस्थित थे।गावां पंचायत समिति की बैठक में शामिल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य व प्रखंड के अधिकारी।
Giridih: Gawaan block chief reprimanded BPO for giving housing to ineligible beneficiaries, ordered investigation
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.