Giridih : जिले के जमुआ, बगोदर और गांडेय अंचल की तरह बेंगाबाद, गिरिडीह और तिसरी अंचल से भी बिना घूस लिए रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति देने की मांग को लेकर मंगलवार को सातवीं बार किसान जनता पार्टी (केजेपी) ने शहर के झंडा मैदान में धरना दिया। शहर में प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए केजेपी के केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्ट अंचल अधिकारियों को अवैध कमाई से इतना अहंकार हो गया है कि वे अपने ऊपर के अधिकारियों और कोर्ट के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं। झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका में पारित आदेश, उपायुक्त एवं अपर समाहर्ता गिरिडीह द्वारा जिला के सभी मौजा के रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति याचिकाकर्ता को चार सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश का भी नहीं हो रहा अनुपालन। अपर समाहर्ता गिरिडीह ने याचिकाकर्ता अवधेश कुमार सिंह को आवेदन शुल्क और सत्यापन शुल्क जमा सभी अंचल में जमा करने का लिखित निर्देश दिए। उक्त निर्देश के पालन के बाद भी घूस नहीं मिलने के वजह से बेंगाबाद, गिरिडीह और तिसरी अंचल के अंचल अधिकारी अब तक रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति नहीं दिए हैं। बैनर लेकर प्रदर्शन करते केजेपी के कार्यकर्ता।
जेल भरो आंदोलन का आल्टीमेटम
किसान जनता पार्टी के कार्यालय सचिव विजय कुमार ने कहा कि अनुमंडल पदा. गिरिडीह ने भी अंचल अधिकारी गिरिडीह को उच्च न्यायालय के आदेश को मानने का नसीहत दिए पर उनके नसीहत का भी भ्रष्ट अंचल अधिकारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसलिए, अब उग्र आंदोलन होगा। इसके लिए भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने वाली हेमंत सरकार सीधे तौर पर जिम्मेवार होगी। धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ गिरिडीह को ज्ञापन सौंपा गया। एक सप्ताह के अंदर रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति नहीं मिलने पर जेल भरो आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन को गिरफ्तारी के लिए विवश करने के लिए 20 मार्च को तिसरी में रोड जाम किया जाएगा। तिसरी के आंदोलन के बाद बेंगाबाद और गिरिडीह में जेल भरो आंदोलन के लिए रोड जाम करने का निर्णय लिया गया।
Giridih: KJP's sit-in protest against corruption prevailing in zonal offices
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.