Giridih : बिना घूस के रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 20 मार्च को तिसरी में रोड जाम करने के दौरान गिरफ्तार किसान तीसरी थाना में धरना पर बैठ गए थे। उन धरनार्थियों को खोरीमहुआ एसडीओ ने सोमवार तक अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ से वार्ता कर रजिस्टर टू दिलाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसान जनता पार्टी तिसरी अंचल कमिटी के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ से वार्ता हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ ने चार दिन का और समय मांग कर मामला को लटकाना चाहे जिसपर किसान जनता पार्टी के प्रतिनिधि सहमत नहीं हुए। किसान जनता पार्टी के सदस्यों की ओर से कहा गया कि झारखंड के लातेहार और लोहरदगा जिले में सर्वे का काम पूर्ण हो गया है।एसडीओ ऑफिस के बाहर खड़े ग्रामीण।
जाम कर आर- पार की लड़ाई को तैयार
झारखंड सरकार की ओर से दिसंबर 2024 में ही 6 माह में सर्वे का काम पूरे झारखंड राज्य में पूरा करने का बात झारखंड उच्च न्यायालय में कहा है ऐसे में किसी भी समय गिरिडीह जिला में जमीन सर्वे का काम शुरू हो सकता है। इसलिए अंचल अधिकारी जान बूझकर किसानों के जमीन के जमाबंदी से संबंधित मूल रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति देने में विलंब कर रहे है ताकि सर्वे के समय मोटी रकम घूस में ले सके, जो हम किसानों को मंजूर नहीं है। इसलिए अब और इंतजार नहीं किया जा सकता है। किसान जनता पार्टी के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशासन किसानों को ठगने और धोखा देने का काम कर रहा है। माननीय झारखंड उच्च न्यायालय ने रिट याचिका संख्या 5925/2022 में आदेश पारित कर चार सप्ताह के अंदर रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने का आदेश पारित किया है और आप प्रशासनिक अधिकारी अब भी टाल - मटोल कर रहे हैं इसलिए अब 27 मार्च को पुनः तिसरी में रोड जाम कर आर- पार की लड़ाई होगा। अंजाम चाहे जो भी हो। अनुमंडल पदाधिकारी खोरी महुआ से किसान जनता पार्टी के संयोजक दासो मुर्मू, तीसरी अंचल अध्यक्ष नीलम कुमारी, संस्थापक सदस्य मानवेल हंसदा, मुंशी मुर्मू एवं खुशबू देवी से वार्ता हुआ जो विफल रहा।
Giridih: Khorimahua SDO also failed to provide copy of register, road blocked on 27th March in protest
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.