GA4-314340326 Giridih : नकाबपोश डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बना लूटे 1.74 लाख कैश व जेवरात

Giridih : नकाबपोश डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बना लूटे 1.74 लाख कैश व जेवरात


Giridih : गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र के अछुईयाटांड़ गांव में बीती रात पांच नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर जमकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने गृहस्वामी जितेंद्र मंडल को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट कर घर में रखे 1 लाख 74 हजार रुपये नकद व कीमती जेवरात समेत लगभग 2.50 लाख रुपये की सम्पत्ति लूट लिया। बताया जा रहा है कि लुटेरे छत के रास्ते घर में घुसा और खुले आंगन से प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पडताल शुरू कर दिया। थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए सभी एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने गृहस्वामी से पूछताछ की है और जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे होने की उम्मीद है।


Giridih: Masked robbers took the homeowner hostage and looted Rs 1.74 lakh cash and jewellery




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم