GA4-314340326 Giridih : बिना घूस रजिस्टर-टू की सत्यापित दो या गिरफ्तार करो: केजेपी

Giridih : बिना घूस रजिस्टर-टू की सत्यापित दो या गिरफ्तार करो: केजेपी

किसानों ने दूसरी बार किया रोड जाम, गिरफ्तार नहीं करने पर तिसरी ब्लॉक में जड़ा ताला  

रोड जाम करके बैठे किसानों को समझाते पुलिस अफसर।

Giridih : झारखंड हाईकोर्ट के आदेश और अपर समाहर्ता गिरिडीह के निर्देश को ताक पर रखकर तिसरी के अंचल अधिकारी द्वारा रजिस्टर-टू की सत्यापित कॉपी नहीं देने के विरोध में गुरुवार को किसान जनता पार्टी (केजेपी) ने रोड जाम किया। केजेपी की तिसरी अंचल कमेटी के बैनर तले नीलम कुमारी के नेतृत्व में किसानों ने बिना घूस के रजिस्टर-टू की सत्यापित कॉपी देने अथवा गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग को लेकर दूसरी बार रोड जाम किया। रोड जाम कर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए केजेपी के संयोजक दासो मुर्मू ने कहा कि तिसरी के अंचल अधिकारी ने तिसरी 32 मौजा के किसानों से रजिस्टर-टू की सत्यापित कॉपी देने के लिए 31 जनवरी 2024 को ही अंचल नजारत में रुपए जमा करवा लिया है, लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। सचिव विजय कुमार ने कहा कि झारखंड में जमीन के सर्वे का काम शुरू हो गया है। दो जिलों में सर्वे का काम पूरा भी हो गया है। गिरिडीह में जमीन के सर्वे का काम कभी भी शुरू हो सकता है। यही कारण है कि सीओ सर्वे के समय रजिस्टर-टू देने में मोटा रकम घूस में लेकर उपलब्ध कराने की मंशा से नहीं दे रहे। दिनभर रोड जाम करने के बाद भी जब किसानों को गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजा गया, तो किसानों ने तिसरी ब्लॉक में ताला लगा दिया और निर्णय लिया कि जब तक केजेपी से जुड़े तिसरी अंचल के किसानों को झारखंड हाईकोर्ट और अपर समाहर्ता गिरिडीह के आदेश के आलोक में रजिस्टर-टू की सत्यापित कॉपी नहीं दी जाएगी, तब तक प्रत्येक गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने अथवा रजिस्टर-टू की सत्यापित कॉपी देने की मांग को लेकर केजेपी रोड जाम करती रहेगा। रोड जाम करने में अन्ना मुर्मू, मुंशी मुर्मू, मुन्ना टुडू, तालो हेंब्रम, मंजू हंसदा, जहांगीर अंसारी, मालती देवी मुकेश राय, घनश्याम पंडित आदि शामिल थे।

सीओ की कुर्सी और टेबल पर पड़े झाड़-चप्पल।

Giridih: Verify Register-2 without bribe or arrest me: KJP


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم