GA4-314340326 संगठन सृजन बैठक में शामिल हुए देवघर के इंटक नेता

संगठन सृजन बैठक में शामिल हुए देवघर के इंटक नेता

बैठक में शामिल इंटक के नेता।

Deoghar: संगठन सृजन के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पुराना विधान सभागार धुर्वा रांची में आयोजित मंथन बैठक में देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा एवं झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार शामिल हुए। उक्त अवसर पर इंटक के दोनों नेताओं ने इंटक द्वारा देवघर जिले में किए गए कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा कार्यक्रमों की एक विस्तृत रिपोर्ट की प्रति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू को सौंपी।


INTUC leaders from Deoghar participated in the organization creation meeting


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم