Angara (Ranchi) : सिकिदिरी के सुरसू गांव में हुए अनिल प्रजापति हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सिल्ली के हलमाद निवासी विकास केवट, अमर कुमार केवट, सहेदा निवासी मिहिर महतो और सुरसू निवासी संगीता देवी (स्व. हरिहर सिंह मुंडा की पत्नी) शामिल है। पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अनिल प्रजापति का गांव की ही संगीता देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच अनिल काम करने के लिए चेन्नई चला गया। उसके जाने के बाद संगीता का विकास केवट के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा। अनिल जब होली में अपने घर लौटा तो उसे संगीता और विकास के प्रेम प्रसंग का पता चला। अनिल ने उसे विकास से संबंध तोड़ लेने को कहा। लेकिन, उसे यह पता नहीं था कि संगीता अब वापस उसके तरफ नहीं लौटेगी। अनिल ने उस पर दबाव बनाने के लिए उससे कहा कि यदि वह विकास से संबंध नहीं तोड़ेगी, वह पूरे गांव को बता कि संगीता का विकास के साथ अवैध संबंध है। उसकी बात से संगीता डर और विकास के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना ली।
19 की रात को बुलाकर हत्या कर दी
प्लान के मुताबिक, संगीता ने 19 मार्च की रात को 9 बजे अनिल को फोन करके सुरसू डैम के पास मिलने के लिए बुलाया। इधर विकास अपने दो दोस्तों अमर और मिहिर के साथ वहां पहले से घात हुए था। अनिल जैसे ही सुरसू डैम के पास पहुंचा, तीनों उस पर टूट पड़े। पहले जमकर अनिल की पिटाई की, उसके बाद पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए अनिल के शव को डैम के पास ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। अनिल के मोबाइल फोन लेकर तीनों वहां से फरार हो गए।
संगीता के बयान से खुला राज
20 मार्च को एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी ने सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने 21 मार्च को छापेमारी कर सबसे पहले संगीता देवी को गिरफ्तार किया। संगीता के बयान के आधार पर बाकी तीन के आरोपी पकड़े गए। आरोपियों के पास से अनिल के फोन, हत्या के लिए प्लान बनाने में प्रयुक्त मोबाइल फोन, लोहे का एक पंच (फाइटर), पत्थर आदि बरामद हुुुए हैं। संगीता ने पुलिस समक्ष दिए बयान में अनिल की हत्या की पूरी प्लानिंग बताई है।
एसआईटी में ये थे शामिल
सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा, सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, सिकिदिरी थाने के एसआई बरुण कुमार हजाम, रोशन कुमार सिंह, हवलदार डीजन हेम्ब्रम, अनिल कुमार, आरक्षी ध्रुपनाथ राम व बिनोद कुमार महतो शामिल थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.