* अब तक 10 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय कर चुके हैं ईश्वर राठवा
Deoghar : गुजरात के पंचमहाल जिले के निवासी ईश्वर राठवा साइकिल से 12 ज्योर्तिगों की यात्रा पर निकले हैं। ईश्वर एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और छह माह की छुट्टी लेकर ज्योर्तिगों की यात्रा कर रहे हैं। बुधवार को ईश्वर साइकिल यात्रा करते हुए देवघर पहुंचे और द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ कामना लिंग का दर्शन व पूजन किए। ईश्वर अब तक दस हजार किमी की यात्रा साइकिल से तय चुके हैं और 10 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हो चुके हैं। 14 दिसंबर 2024 को ईश्वर ने अपनी यात्रा गुजरात से शुरू की थी। का कहना है कि गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग को लेकर वे साइकिल से 12 ज्योर्तिगों की यात्रा कर रहे हैं। देवघर में पूजा-अर्चना के बाद ईश्वर साइकिल से नेपाल के पशुपतिनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।
Ishwar set out on a bicycle to visit the 12 Jyotirlingas of the country; reached Deoghar and offered prayers to Baba Baidyanath
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.