angara(ranchi) अनगड़ा-गेतलसूद मार्ग में महेशपुर से शुनुवाबेड़ा तक जर्जर हो चुके पथ को मरम्मतीकरण को लेकर सोमवार को सिरका मुखिया रौशनलाल मुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायकुत् रांची के ओएसडी से मिला। पथ मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मुखिया रौशनलाल मुंडा ने बताया कि उक्त पथ काफी जर्जर व जानलेवा हो गया है। जर्जर सड़क के कारण आए दिन इसमें दुर्घटना घट रही है। रोड में बड़े बड़े नुकीले बोल्डर निकल आया है। इसपर पैदल चलना भी मुश्किल है।
 |
|
इस रोड को मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर संपन्न हुए विस चुनाव में सिरका के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। इसपर स्थानीय प्रशासन के द्वारा चुनाव के उपरांत रोड मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया गया था। पांच माह बीत जाने के बावजूद रोड मरम्मत की प्रक्रिया शुरू नही हुआ। इससे ग्रामीणों में काफी रोष है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से वित्तीय वर्ष 2009-10 में इसका निर्माण कराया गया था। ज्ञात हो कि रोड मरम्मत कराए जाने को लेकर मुखिया रौशनलाल मुंडा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिल चुके है। लेकिन समस्या यथावत है। इस मौके पर सिरका ग्रामप्रधान बाबूलाल मुंडा, रामजीत नायक, किशुन महतो, विजय चौधरी, सोमरा मुंडा, सोहन महतो, जलेश महतो, जितेंद्र महतो, बालेश चौधरी, कृष्ण महतो, सकल मुंडा, रंथू मुंडा, सेवाराम महतो, भोला नायक, श्याम महतो आदि शामिल थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.