जैक पेपर लीक मामले में पुलिस ने तेज किया अनुसंधान
Giridih : एसआईटी ने जैक की मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच तेज कर दी है। कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह मंगलवार को फिर गिरिडीह पहुंचे और तिसरी बीडीओ मनीष समेत स्ट्रांग रूम के प्रभारी व सुरक्षा अधिकारियों से समाहरणालय में पूछताछ की। बताया जा रहा है कि जल्द ही उन 10 शिक्षकों से भी पूछताछ होगी, जो स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात थे। जांच टीम ने प्रश्नपत्रों के सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया पर बारीकी से पड़ताल की है। सूत्रों के अनुसार, परीक्षा के दौरान वायरल प्रश्नपत्रों के मिलान से लीक की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद SIT गठित कर कार्रवाई शुरू की गई। जांच में सामने आया कि प्रश्नपत्र गिरिडीह के स्ट्रांग रूम से चोरी हुए थे और तिसरी BDO द्वारा लाए गए बंडल में हेरफेर हुआ था। इस मामले में गिरिडीह से छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, लेकिन कोडरमा पुलिस अभी भी कई सवालों के जवाब तलाश रही। जैक पेपर लीक मामले में पुलिस के अपने अनुसंधान में पेपर लीक कैसे हुआ इसका खुलासा कर लिया है। सुत्रो के अनुसार 10वीं बोर्ड का हिंदी और साइंस का प्रश्न पत्र गिरिडीह के स्ट्रांग रूम से लीक हुआ था. स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र चोरी करने वाला छात्र गिरिडीह में रहकर मजदूरी करता था। जैक बोर्ड के प्रश्न पत्रों को ट्रक से गिरिडीह भेजा गया था।जिसे शहरी आजीविका केंद्र में बनाए गए अस्थायी स्ट्रांग रूम में रखा गया लेकिन ट्रक से अनलोड कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के दौरान ही छात्रों ने पैकेट को फाड़कर प्रश्न पत्र निकाला। प्रश्न पत्र निकालने के बाद उसकी पीडीएफ तैयार की गई और फिर व्हाट्सएप के जरिये उसे अलग-अलग इलाके में भेजा गया. छात्रों ने प्रश्न पत्र के लिए कई लोगों से पैसे भी वसूले थे। कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह ने पुष्टि की है।
JAC Paper Leak: BDO of Tisri questioned
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.