आधा दर्जन आरोपी भेजे गए जेल, सभी बुढ़मू थाना क्षेत्र के रहने वाले है ं
![]() |
थानेदार के गर्दन पर आई खरोच। |
Mandar (Ranchi) : मांडर थाना क्षेत्र के हातमा गांव में रविवार को छेड़छाड़ की घटना के बाद आरोपी पक्ष द्वारा युवती के घर में हंगामा करने की सूचना पर पहुंची मांडर पुलिस के साथ हाथापाई की गई है। आरोपी के पक्ष से हंगामा कर रहे लोगों ने मांडर थाना प्रभारी राहुल के साथ दुर्व्यवहार किया और पुलिस जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की। मांडर पुलिस ने मौके से बुढ़मू के नाउज गांव के रहने वाले छह लोगों कृष्णा मुंडा, निखिल मुंडा, पंकज मुंडा, रामदेव मुंडा, सुलो देवी व काजल मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को पीटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हातमा गांव की एक 20 वर्षीया युवती, जो वर्तमान में रातू के कटहल मोड़ में रहती है। शनिवार को कनौज गांव के कृष्णा मुंडा ने वहां जाकर उससे छेड़छाड़ की, फिर उसे जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा, विरोध करने पर युवती से मारपीट की और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। युवती ने किसी तरह खुद को कृष्णा मुंडा से बचाया और इसकी सूचना अपने जीजा को दी। इसके बाद उसके जीजा पहुंचे और कृष्णा मुंडा को दो-तीन थप्पड़ मारकर वहां से भगा दिया। इससे आक्रोशित होकर कृष्णा मुंडा अपने गांव गया और वहां से बाइक व अन्य वाहन से दो दर्जन लोगों को लेकर रविवार को अहले सुबह हातमा गांव पहुंचा। युवती के घर को घेरकर उसके जीजा और युवती को बुलाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगा। उसके साथ लोग युवती के घर पर पत्थरबाजी करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर मांडर थाना प्रभारी राहुल पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे।
पुलिस जवान से हथियार छीनने का प्रयास
मामला शांत करने के लिए युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ युवक उनसे ही उलझ गए। उनसे हाथापाई करने लगे। साथ ही, पुलिस के एक जवान से हथियार छीनने का भी प्रयास किया। हाथापाई में थाना प्रभारी के गर्दन में हल्की चोट भी लगी। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल को बुुलाना पड़ा। पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़ा औऱ मौके से कई बाइक व वाहनों को जब्त किया। साथ ही, छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले को लेकर युवती व थाना प्रभारी के बयान पर मांडर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Mandar: A girl's house was attacked for protesting against molestation, police station in-charge injured
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.