GA4-314340326 Mandar : वाहन के धक्के से बच्ची की मौत

Mandar : वाहन के धक्के से बच्ची की मौत

मृतका का फाइल फोटो।

Mandar (Ranchi): मांडर थानाक्षेत्र के मुड़मा गांव में रविवार को किसी अज्ञात वाहन के धक्के से अपने घर के निकट ही सड़क किनारे खेल रही एक 16 माह की बच्ची आरसी कुजूर  की मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 12 बजे दिन की है।बताया जा रहा है कि विनय कुजूर का घर सड़क से सटा हुआ है। रविवार को उनकी 16 माह की पुत्री आरसी कुजूर अकेले ही घर में खेल रही थी और खेलते-खेलते बाहर निकल गई। इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृत बच्ची के पिता विनय कुजूर ने बताया कि गाड़ी की आवाज सुनकर वे लोग दौड़ते हुए घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी मासूम बच्ची खून से लथपथ है, उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसकी मौत हो गई थी।

माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल 

16 माह की मासूम की हादसे में मौत होने से बच्ची के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है, पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव आया, तो बड़ी संख्या में लोग विनय कुजूर के घर पहुंचे थे। मासूम बच्ची का शव देख वहां मौजूद लोगों की आंखे भी नम हो गई थी। जानकारी के अनुसार, मृत बच्ची आरसी कुजूर के पिता विनय कुजूर खेतीबारी कर परिवार का भरण पोषण करते है। आरसी उनकी छोटी बेटी थी, उनकी तीन साल की एक और बच्ची है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उसे मिट्टी दी गई। वहीं, हादसे को लेकर मांडर पुलिस का कहना है कि जिस स्थान पर एक्सीडेंट हुआ है, वहां पर कोई सीसीटीवी नहीं है, लेकिन अन्य तकनीकी साधनों से हमलोग उस गाड़ी का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे बच्ची की मौत हुई है।


Mandar: Girl dies after being hit by a vehicle




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم