![]() |
राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए शपथ लेने की जरूरत
पारसनाथ भोगता ने कहा कि देश की आज़ादी में नीलांबर पीतांबर के योगदान को भुलाया नही जा सकता। हमें इनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें राष्ट्र हित में कार्य करने करने के लिए शपथ लेने की जरूरत है। दोनों भाइयों ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की। राजेन्द्र शाही मुण्डा ने कहा कि पीतांबर के आदर्श व विचार को अपनाकर देश व समाज को आगे बढ़ा सकते है। इस अवसर पर सचिव पवन भोगता, कोषाध्यक्ष भीखन भोगता, विजय भोगता, शनिचरवा बेदिया, राकेश भोगता, जगदीश भोगता, चंद्रमोहन भोगता, बालेश्वर भोगता, प्रेम भोगता, मेघनाथ भोगता, राजेन्द्र भोगता, फूलेन्द्र भोगता, अक्षय भोगता, मनमोहन भोगता, गोर्वधन भोगता, बलराम भोगता, गणेश भोगता, हराधन भोगता, वंशीराम भोगता, शिवधन भोगता आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.