GA4-314340326
प्रेरणा: राजमिस्त्री के बेटे ने आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर बनकर रचा इतिहास
प्रेरणा: राजमिस्त्री के बेटे ने आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर बनकर रचा इतिहास
NovbhaskarHundrufall0
angara(ranchi) “अगर मेहनत सच्ची हो, तो गरीबी भी रास्ता रोक नहीं सकती।” यह साबित कर दिखाया है अनगड़ा प्रखंड के तुरूप निवासी सुरज कुमार साहू(27)। बुधवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सूरज को आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर पद का नियुक्ति पत्र सौंपा। सूरज की पोस्टिंग पलामू किया गया है। इससे पूर्व सूरज डिपार्टमेंट आफ एटोमिल इनर्जी में एनपीसीआईएल के ट्रेनी के रूप में कार्यरत थे। सूरज के पिता नारायण साहू पेशे से एक राजमिस्त्री है। सूरज तीन भाई है। अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए मां रेणू देवी भी दूसरे के घरों में काम करती थी। मजदूरी करने के बावजूद नारायण साहू ने अपने तीनों बच्चों को पढ़ाया। सूरज ने मैट्रिक की परीक्षा जीपी हाई स्कूल पास की। इसके बाद सीआईटीएस कोर्स जमशेदपुर स्थित एनएचटीआई कालेज से किया। वर्तमान में सूरज का मंझला भाई दीपू कुमार साहू नोयडा के किसी निजी कंपनी के इंजीनियर है। छोटा भाई अजीत कुमार साहू सरला विवि से एमसीए कर रहा है। सुरज साहू बताते है काफी गरीबी में पढ़ाई किया। कभी कभी तो घर में भोजन भी नही बनता था। जिस दिन पिताजी को मजदूरी नही मिलता को खाली पेट ही सोना पड़ता था। इनकम का और कोई माध्यम नही था। सूरज को नियुक्ति पत्र मिलते ही माता-पिता की आंखो में खुशी के आंसू छलक पड़ा। पिताजी नारायण साहू ने कहा आज मेरी गरीबी हार गई और मेरे बेटे की मेहनत जीत गई। सूरज की इस सफलता पर विधायक राजेश कच्छप, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, आजसू नेता आतिश कुमार महतो, समाजसेवी सागर साहू आदि ने बधाई व उज्ज्वल शुभकामनाएं दी है।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.