![]() |
थाना परिसर में खड़ा जब्त ट्रैक्टर। |
Giridih : माइनिंग इंस्पेक्टर विश्वनाथ उरांव व निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने संयुक्त अभियान चलाकर निमियाघाट थाना क्षेत्र के खैराटुंडा के पास अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टरों को जब्त किया। शनिवार को छापेमारी अभियान के दौरान जप्त किए गए सभी बालू लदे ट्रैक्टर को निमियाघाट थाना ले जाया गया है। इस दौरान सभी चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। विदित हो कि बराकर नदी और यमुनिया नदी के विभिन्न बालू घाटों से प्रति दिन अहले सुबह से शाम तक दर्जनों ट्रैक्टर के द्वारा बालू का उठाव किया जाता है।
Mining Inspector and Nimiyaghat Police seized seven tractors loaded with illegal sand near Khairatunda
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.