angara(ranchi) बाहया गांव में गुरूवार की सुबह में असमाजिक तत्वों ने आग लगा दिया। इस आगलगी में लकड़ी, पुआल, आम का बगीचा, नेट का घेरा आदि पूरी तरह से जल गया। बाद में गांव के लोगों के साथ साथ बाहया स्कूल के बच्चों ने पानी छींटकर आग पर काबू पाया। इस आगलगी काफी नुकसान हुआ। ग्रामीण अजय भोगता ने बताया कि समय पर आग नही बुझती तो पूरा गांव जल जल जाता। आग किसने लगाया इसकी जांच की जा रही है। बाहया गांव के बगल में वनविभाग की परती जमीन है। इस जमीन पर बड़ी बड़ी झाड़ियां उग गई है। इस झाड़ी के कारण आग तेजी से फैली।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.