 |
अधूरा जलमीनार |
तारकेश्वर महतो/ silii(ranchi) गर्मी ने दस्तक दी नहीं कि सिल्ली प्रखंड के अधिकांश इलाके में पेयजल की समस्या गंभीर होती दिख रही है। पेयजल समस्या से राहत दिलाने के लिए सिल्ली के प्रत्येक पंचायतों में चलने वाली अधिकतर योजनाएं पीएचईडी विभाग की उदासीनता के कारण बंद है। तापमान में रोज दिन वृद्धि के साथ जलस्तर भी नीचे जा रहा है। नतीजा लोगों को पानी की गंभीर समस्या दस्तक दे रही है लेकिन विभाग के अधिकारी इस पर कोई गंभीर नहीं दिख रहे है। सिल्ली के दूर दराज के गांव में स्थिति और भी गंभीर है। सिल्ली के मुरहू तुनकु सड़क पर जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन कई जलापूर्ति योजनाएं बंद पड़ी है। प्रत्येक जलमीनार बारह हजार लीटर क्षमता के है। इन योजनाओं को सरकार ने इसलिए शुरू किया था कि गर्मी आने से पहले ही पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो सके लेकिन स्थिति है कि योजनाओं पर काम करीब साल भर से बंद है।
आवंटन नही हुआ तो काम बंद: कनीय अभियंता
इस संबंध में विभाग के जेई जीतवाहन मुंडा ने कहा है कि विभाग की ओर से राशि निर्गत नहीं किए जाने के कारण क्षेत्र की जलापूर्ति योजनाओं का काम प्रभावित है। अधिकतर जगह काम बंद है। जेई ने कहा कि इस संबंध में स्थिति की जानकारी विभाग के वरीय अधिकारियों की दे दी गई है जल्दी ही समस्या का समाधान किए जाने की संभावना है। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि पेय जल समस्या से संबंधित शिकायत के लिए सरकार ने जो नम्बर सार्वजनिक किए है उसपर अक्सर बात नहीं हो पाती है। अगर शिकायत हो भी जाए तो कोई फायदा नहीं होता है। ग्रामीणों ने विभाग से इलाके में जलापूर्ति योजनाओं को जल्दी पुरा करके समस्या का समाधान करने की मांग की है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.