![]() |
Silli (Ranchi): पूर्व सांसद सुनील महतो का 3 मार्च को शहादत दिवस था। लेकिन, सिल्ली स्टेडियम में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देना तो दूर किसी ने न तो माला चढ़ाया, न ही फूल। यहां उनकी याद में कुछ नेताओं ने आदमकद प्रतिमा स्थापित कराई है। लेकिन, वे उनके शहादत दिवस पर उन्हें भूल गए। देर शाम किसी के नहीं पहुंचने पर स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मी ने एक माला पहना श्रद्धांजलि की औपचारिकता पूरी कर दी। ज्ञात हो कि सुनील महतो की हत्या 4, मार्च 2007 को घाटशिला फुटबॉल मैदान में नक्सलियों ने गोली मारकर कर दी थी। वे 2004 में जमशेदपुर लोकसभा सीट से झामुमो के टिकट पर सांसद चुने गए थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.