Silli (Ranchi) : ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को रूडसेट संस्थान, सिल्ली का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने आई टीम में ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव सुदीप दत्ता, अवर सचिव मेरी थॉमस, डीपीएमए निधि रावत, केनरा बैंक के डिविजनल मैनेजर के. अशोक कुमार सिन्हा, संस्थान के निदेशक संजीत कुमार, राज्य निदेशक शशिभूषण मिश्रा, चंद्रभूषण पांडेय, राज्य जेएसएलपीएस के स्टेट असेसमेंट कंट्रोलर शिशिर कुमार शामिल थे। अधिकारियों ने रूडसेट संस्थान में चल रही क्रिया-कलापों का निरीक्षण किया। प्रशिक्षुओं से बातचीत की। संस्थान के पूर्व प्रशिक्षणार्थी रिंकू देवी, भानुमाती देवी और नागेंद्र महतो ने उनसे अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान रुडसेटी बाजार का भी आयोजन किया गया। अवर सचिव सुदीप दत्ता ने कहा कि रूडसेट संस्थान राज्य का एक बेहतर संस्थान है, यहां प्रशिक्षु बेहतर प्रशिक्षण ले रहे है। उन्होंने सभी को स्वरोजगार पर फोकस करने की सलाह दी। निधि रावत ने भी प्रशिक्षण पद्धति पर संतोष जताया। निदेशक संजीत कुमार ने संस्थान के बारे जानकारी दी। मौके पर संकाय अनिल कुमार, दशरथ कुमार महतो, मौसमी गोराई, बसंती देवी, नागेंद्र महतो, पिकी कुमारी, बेबी कुमारी, महेश रुहिदास व सुनील मुंडा आदि प्रशिक्षु मौजद थे।प्रशिक्षुओं को संबोधित करते ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव सुदीप दत्ता।
Officials of the Rural Development Ministry inspected the Rudset Institute
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.