![]() |
Silli(ranchi) सिल्ली में नवाडीह से बसंतपुर भाया पोगड़ा 3.1 किमी सड़क निर्माण का काम पिछले जनवरी महीने से बंद है इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि 1 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इस योजना का शिलान्यास पिछले 2024 के अक्टूबर महीने में तत्कालीन विधायक सुदेश कुमार महतो के द्वारा किया गया था। इसके बाद इस पर काम शुरू हुआ लेकिन जमीन समस्या एवं मजदूरी भुगतान के कारणों से काम बंद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि जमा कराने वाले ठेकेदार ने कई लोगों के मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं किया है साथ ही निर्माण में खराब मैटेरियल लगाए जाने का भी आरोप है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के कुछ भगा में बिना लोगों के सहमति के उनके जमीन पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा था जमीन मालिकों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से किया था लेकिन कोई समाधान नहीं निकलने पर विरोध के कारण काम बंद हो गया। ज्ञात हो कि सड़क के अभाव में बसंत पुर, बांसिया एवं रांगा माटी के लोगों को बरसात के दिनों में आवागमन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या को हल करके सड़क निर्माण करवाने की मांग की है। मामले की जानकारी के लिए विभाग के जेई को फोन लगाया गया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.