 |
नामकुम सरहुल समिति की बैठक |
Namkum (Ranchi) नामकुम प्रखंड के रामपुर गडके मैदान में रविवार को सरहुल पूजा समिति नामकुम पूर्वी क्षेत्र की बैठक हुई। बैठक में सरहुल मिलन समारोह को धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। समारोह को सफल बनाने को लेकर प्रकाश लकड़ा को अध्यक्ष, गंगा लकड़ा को सचिव व अनिल लकड़ा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। प्रकाश लकड़ा ने बताया कि सरहुल आदिवासी संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है। हमें आदिवासी जीवन दर्शन को समझना है तो सरहुल को समझना होगा। यह नवजीवन व उमंग का एक प्रमुख पर्व है। हमें अपने प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाकर जीवन जीना है। गंगा लकड़ा ने कहा कि सरहुल मिलन समारोह में आसपास के गांव से काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस मौके पर अखड़ा अध्यक्ष सह ग्रामप्रधान सुनील लकड़ा, प्रदीप लकड़ा, लोगो कच्छप, लक्ष्मण लकड़ा, जयराम तिर्की, मदन टोप्पो, चामू बेक, उत्तम गोप, सूरज लकड़ा, अजय लकड़ा आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.