GA4-314340326 रांची में सरहुल की तैयारी : डीसी ने सिरमटोली-पटेल चौक में व्यवस्था व जुलूस मार्ग का लिया जायजा

रांची में सरहुल की तैयारी : डीसी ने सिरमटोली-पटेल चौक में व्यवस्था व जुलूस मार्ग का लिया जायजा

* प्रकृति पर्व सरहुल को भव्य तरीके से धूमधाम के साथ मनाया जाएगा
* लोगों की सुविधा के लिए फोर्स एवं मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती

सिरमटोली सरनास्थल पर तैयारी का जायजा लेते डीसी अन्य अफसर।

Ranchi : डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को सरहुल शोभायात्रा के गुजरनेवाले क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती, पानी-बिजली, चलंत शौचालय एवं साफ-सफाई चाक-चौबंद करने का निर्देश अफसरों को दिया। डीसी ने कहा कि सरहुल पर्व भव्य तरीके से आयोजित हो। लोगों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए सरना समितियों द्वारा प्रस्तावित विभिन्न बिंदुओं पर भी वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्य किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग, लटकती हुई टहनियों को छांटने एवं रास्ते में जमे मलबे को शीघ्र ही हटाने का निर्देश मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को दिया। साथ ही, निश्चित दूरी पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।

सरहुल में विद्युत सज्जा से जगमग होंगी राजधानी की सड़कें

डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार पर्यटन विभाग द्वारा सभी सरहुल एवं सरना समिति के लोगों के साथ समन्वय कर साज-सज्जा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रस्ताव लिया गया है। सभी कार्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए सरना समिति के लोगों के संपूर्ण समन्वय के साथ भव्य एवं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) आरएन आलोक, उप समहर्त्ता जिला नजारत, रांची एवं अन्य संबंधित पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।




Preparations for Sarhul in Ranchi: DC took stock of the arrangements and procession route at Sirmatoli-Patel Chowk

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم