* हाईवा ( JH01-DN0894) के चालक-मालिक पर सिल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज
* खनन टास्क फोर्स के सदस्य श्याम नगर, झाबरी पेट्रोल टंकी के पास कर रहे थे परमिट की जांच
![]() |
सिल्ली थाने में गुरुवार की रात पौने एक बजे FIR कराने पहुंचे टास्क फोर्स के सदस्य। |
Silli/Ranchi : रांची जिले के सिल्ली और सोनाहातू प्रखंड के बालू घाटों पर शाम ढलते बालू माफिया सक्रिय हो जाते हैं। जेसीबी-हाइवा लेकर नदी में उतर जाते हैं। यहां से प्रतिदिन एक सौ से ज्यादा हाइवा बालू अवैध रूप खनन कर रांची शहर में भेजा जाता है, लेकिन गुरुवार रात को यहां का दृश्य बदला हुआ था। श्यामनगर, झाबरी पेट्रोल टंकी के पास जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स की टीम अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए खनिज लदे वाहनों का परिवहन चालान जांच कर रही थी। इस बात की सूचना मिलते ही हाइवा चालकों और अवैध बालू खनन से जुड़े लोगों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। कहा जा रहा है कि सोनाहातू थाने की पुलिस हाइवा, ट्रैक्टर व ट्रिपर चालकों को लाठी से मारकर भगा रही थी। रात करीब 9:50 बजे जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों ने श्याम नगर, झाबरी पेट्रोल टंकी के पास बालू लदे एक हाइवा (JH01-DN0894), जो कि सिल्ली से सोनाहातू की ओर जा रहा था। परिवहन चालान का जांच करने के लिए रुकने का ईशारा किया तो चालक ने हाइवा को नहीं रोका। तेजी से सोनाहातू की ओर भाग गया। उस पर अवैध बालू लदा हुआ था। इधर, चर्चा है कि इसके अलावा टास्क फ़ोर्स को चकमा देकर सिल्ली थाना क्षेत्र के झाबरी और श्यामनगर बालू घाट से 6-7 हाइवा राहे टू हाहे के रास्ते बालू लेकर भागने में सफल रहे।
सरकारी काम बाधा डालने सहित कई घाराओं केस दर्ज
जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों ने सिल्ली थाने में हाइवा चालक, मालिक व बालू खनन अवैध रूप से शामिल अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, बिना परिवहन चालान के बालू (खनिज) का परिवहन करने सहित विभिन्न धाराओं एवं अन्य भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही सिल्ली, सोनाहातु और बुंडू में अवैध बालू खनन रोकने के लिए औचक छापामारी की गई।
डीसी मंजूनथ भजंत्री अवैध बालू खनन रोकने पर सख्त
डीसी मंजूनाथ भजंत्री को अवैध रूप से बालू खनन और उठाव करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा है, की अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है। डीसी के निर्देश पर सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन को कार्रवाई का निर्देश दिया है।
संबंधित थाना और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जाता है पैसा
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले सिल्ली, सोनाहातू, राहे व अनगड़ा के लोगों कहना है कि इन चार प्रखंडों के बालू घाटों से सैकड़ों हाइवा बालू प्रतिदिन अवैध रूप से खनन कर शहर में भेजा जाता है। एक हाइवा पर करीब 19 से 20 हजार रुपए से ज्यादा कमीशन के रूप में बंटता है। इसमें एक बड़ा हिस्सा संबंधित थाना, प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जाता है, जो इन्हें अवैध रूप से बालू खनन करने और बेचने में संरक्षण देते हैं। एक जगह पैसा जमा कराने के बाद हाइवा मालिक का प्रयास रहता है कि एक रात में कम से कम दो ट्रिप बालू उठा ले, ताकि ज्यादा कमाई हो सके। इस कारण चालक तेज रफ्तार में हाइवा चलाते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं भी होती हैं।
यह भी पढ़ें :1. अनगड़ा पुलिस ने अवैध बालू लदे वाहनों को किया जब्त
2. अवैध बालू लदे चार ट्रक जब्त
3. सिल्ली में बालू माफिया के खिलाफ मशाल जुलूस
4. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही फिर शुरू हुआ अवैध बालू खनन
5. बालू पर बर्चस्व को लेकर देवेंद्र महतो पर केस
Raid at night to stop sand smuggling, Hiva dumper escaped by dodging the task force in Silli
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.