* ध्वनि प्रदूषण की शिकायत ‘टोल-फ्री नंबर 112’ पर या अपने नजदीकी थाने में दर्ज कराएं
* यदि समस्या का समाधान नहीं हो रहा, तो जिला प्रशासन के ‘अबुआ साथी मो. नं-9430328080’ पर व्हाट्सएप करें
Ranchi : दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर मंगलवार को रांची शहर सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 99 वाहनों की जांच की गई। इनमें से चार वाहनों के चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए। इन सभी के चालान काटे गए और वाहनों को जब्त कर लिया गया। रांची शहर में गोंदा, जगरनाथपुर, कोतवाली (चुटिया), लालपुर, खेलगांव, पंड़रा, डेली मार्केट व डोरंडा थाना क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया गया।
स्कूल बसों की भी हुई फिटनेस जांच
ट्रैफिक डीएसपी-1 प्रमोद केसरी, 2 शिवप्रकाश और जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के दौरान स्कूल बसों की भी फिटनेस जांच की गई। अभियान में विभिन्न थानों के प्रभारी भी शामिल थे।
Ranchi: 4 people caught driving under the influence of alcohol, vehicle seized
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.