Ranchi : डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने रांची जिले में डॉग बाइट से होनेवालें गंभीर संक्रमण और रेबीज के खतरा को लेकर सिविल सर्जन (सीएस) को निर्देश दिया है। डीसी ने कहा है कि ऐसे मामलों में सभी संबंधित अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन जरूर रखें, ताकि जिले में डॉग बाइट के मामले आने पर संबंधित अस्पतालों में दवा उपलब्ध कराई जा सके।
एंटी रेबीज इंजेक्शन यहां मिलेगा : एंटी रेबीज इंजेक्शन लेने के लिए डॉग बाइट के मरीज रांची सदर अस्पताल, रिम्स और प्रखंड के अस्पतालों में संपर्क कर सकते हैं।
डॉग बाइट होने पर क्या करें
* कुत्ते के काटने के बाद, घाव को तुरंत साफ पानी और साबुन से धोएं।
* घाव पर एंटीसेप्टिक क्रीम या अल्कोहल लगाएं।
* कुत्ते के काटने के बाद, रेबीज का टीका लगवाना बहुत जरूरी है, भले ही कुत्ता टीकाकृत हो।
* अगर आपको घाव के आसपास लालिमा, सूजन या दर्द महसूस हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
* घाव पर एंटीसेप्टिक क्रीम या अल्कोहल लगाएं।
* कुत्ते के काटने के बाद, रेबीज का टीका लगवाना बहुत जरूरी है, भले ही कुत्ता टीकाकृत हो।
* अगर आपको घाव के आसपास लालिमा, सूजन या दर्द महसूस हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
नोट : एंटी रेबीज मिलने में परेशानी हो तो अबुआ साथी-9430328080 पर व्हाट्सएप मैसेज करें
Ranchi: DC directed CS to provide anti-rabies to patients
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.