* रांची जिला प्रशासन 21 से 27 मार्च तक कर रहा e-KYC सप्ताह का आयोजन
* जनवितरण प्रणाली दुकानदार कार्डधारी के घर जाकर करेंगे e-KYC
Ranchi : राज्य समेत रांची जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पीला और गुलाबी राशन कार्डधारियों का e-KYC किया जा रहा है। विभाग द्वारा e-KYC की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। कार्डधारियों का शत प्रतिशत e-KYC ससमय पूर्ण कराने के लिए अब "e-KYC सप्ताह " का आयोजन किया जाएगा। रांची जिले में 21 से 27 तक "e-KYC सप्ताह " का आयोजन किया जा रहा है। सात दिनों तक जनवितरण प्रणाली दुकानदार कार्डधारी के घर जाकर e-KYC करेंगे। इस संबंध में सभी पणन पदाधिकारी/ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों के राशन कार्डधारियों की सूची संबंधित जनवितरण प्रणाली दुकानदार को 20 मार्च तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। e-KYC के दौरान पीडीएस दुकानदार कार्डधारी का मोबाइल नंबर वेरीफाई या नहीं होने पर अंकित भी करेंगे। पीडीएस दुकानदार द्वारा आधार सीड नहीं होने पर सीडिंग का कार्य भी संपन्न कराया जाएगा। प्रत्येक दिन e-KYC से संबंधित सूची पीडीएस डीलर द्वारा संबंधित पणन पदाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले के सभी पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों से e-KYC अवश्य कराने की अपील की है। साथ ही, उनके द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय निर्देश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है।
Ranchi: E-KYC mandatory for yellow-pink ration card holders, otherwise food grains will be stopped
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.