* देवघर जिला खुदरा दुकानदारों का जिला स्तरीय दिवसीय सम्मेलन आयोजित
![]() |
मंच पर बैठे जिला दुकानदार संघ के पदाधिकारी। |
Deoghar : देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ के 50 वर्ष पूरे होने पर स्थानीय विरॉय इन में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देवघर जिले के सैंकड़ों खुदरा दुकानदारों ने भाग लिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि फेडरेशन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के निवर्तमान अध्यक्ष किशोर कुमार, विशिष्ट अतिथि दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन और खुदरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष नारायण टिबड़ेवाल थे। मुख्य अतिथि किशोर कुमार ने कहा कि राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है कि खासमहाल और गैर मजरूआ जमीन दोनों को फ्री किया जाए और विधिसम्मत मालिकाना हक दिया जाए। भले ही सरकार इसके लिए कुछ टोकन एमाउंट ले लें। राज्य के 18 जिले ऐसे है, जो खासमहाल जमीन संबंधी समस्या से ग्रसित हैं। विभागीय मंत्री दीपक बिरुआ ने वादा किया है कि तीन माह के भीतर सरकार पर निर्णय लेगी। गैर मजरूआ जमीन के संबंध में भी सरकार से बात हुई है, ताकि यहां उद्योग-धंधे लग सके। सरकार इस पर साकारात्मक रूप से सोच रही है। राज्य में बंद पड़े खादान को खोलने का भी निवेदन सरकार से किया गया है। पड़ोसी जिला ओडिसा में बहुत कम माइंस है। फिर भी वहां की सरकार को सालाना 50 हजार करोड़ रॉयल्टी और जीएसटी आती है। जबकि झारखंड माइंस और मिनिरल्स से परिपूर्ण है, फिर भी यहां मात्र साढ़े 9 हजार करोड़ राजस्व आता है। राज्य सरकार अगर दोनों बिंदुओं पर विचार करती है कि सूबे का तेज गति से विकास होगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बिजनेस का विरोध हमलोग कर रहे हैं और करते रहेंगे। लेकिन इसका विकल्प भी खोजना होगा। रांची के तर्ज पर देवघर में भी रेफरल बिजनेस की शुरूआत है। इसे बिजनेस रिलेशन आॅफ इंडिया (बीसीआई) नाम दिया गया है। रेफरल बिजनेस का मतलब 50 अलग-अलग तरह के दुकानदार आपस में मिलकर रेफरल व्यवसाय कर रहे हैं। इस रेफरल व्यवसाय से महीने में 5-7 करोड़ का व्यवसाय रांची में हो रहा है। इससे आॅनलाइन बिजनेस को बड़ा तमाचा मिलेगा। किशोर कुमार ने कहा कि दुकानदारों की समस्या फेरडेशन की समस्या है। कभी भी स्थानीय दुकानदारों को कोई परेशानी हो तो चैंबर से पत्राचार करे, पूरी मदद मिलेगी। सम्मेलन को ताराचंद जैन, नारायण टिबड़ेवाल, सुरेश रूंगटा, शीतला चरण द्वारी, संजय बरनवाल ने भी संबोधित किया। मौके पर राजेश केसरी, प्रमोद केसरी, सौरभ बरनवाल, पप्पू राज, शिवम बरनवाल, पंकज, मुकेश गुप्ता, राजन बरनवाल, पप्पू सरावगी मौैजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार केसरी ने किया। सम्मेलन में पांच प्रस्ताव संघ की ओर से प्रस्तुत किए गए।
Referral business should be started in Deoghar, online business will be affected: Kishore
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.