Angara (Ranchi): रामनवमी को लेकर गुरुवार को शिव मंदिर परिसर गेतलसूद में महावीर मंडल के सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता शिवदास गोस्वामी ने की। बैठक में अस्त्र-शस्त्र चालन सह झांकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर महावीर मंडल गेतलसूद का गठन किया गया। नवगठित कमेटी में मुख्य संरक्षक जैलेंद्र कुमार, अध्यक्ष संतोष सिन्हा, महामंत्री संजय नायक, कोषाध्यक्ष शंकर बैठा, उपाध्यक्ष भोला महतो, कार्तिक नायक, सचिन गोस्वामी, रवि चौधरी, अमित चंद्रवंशी, अजय राज, सोनू नायक, धर्मवीर नायक, बंटी नायक, बबलू साहू, प्रदीप महतो, वहीं मंत्री के रूप में राजीव कुमार सिंह, राजेश लोहरा, अमित चौधरी, राजन महतो, हर्ष राज, सीता राम मुंडा, बिगेश्वर महतो गौरीशंकर मुंडा, अर्जुन नायक, अभय नायक, अमित चौधरी, हर्ष सिंह, अभय नायक, आनंद प्रजापति, जीतून महतो। संरक्षक मंडली में अनिल चौधरी, सीताराम मुंडा, बिगेश्वर महतो, शिवदास गोस्वामी, देवेंद्र कुमार, गौरीशंकर साहू, मनोज सिंह, विनोद चौधरी को शामिल किया गया है।बैठक में शामिल महावीर मंडल के पदाधिकारी व सदस्य।
अस्त्र-शस्त्र चालन सह झांकी प्रतियोगिता सात मार्च को
अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने बताया कि महावीर मंडल की ओर से रामनवमी के अगले दिन सात अप्रैल को अस्त्र-शस्त्र चालन सह झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दोनों वर्ग के प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7,500 रुपए, ट्रॉफी व डंका,द्वितीय पुरस्कार 5,100 रुपए, ट्रॉफी व डंका व तृतीय पुरस्कार के रूप में 3100 रुपए, ट्रॉफी व डंका दिया जाएगा। अस्त्र - शस्त्र चालन में बालक और बालिका वर्ग के लिए एकल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। 30 मार्च को नव वर्ष प्रतिपदा और एक अप्रैल अंतिम मंगलवारी को भव्य जुलूस भी निकाला जाएगा।
Santosh Sinha became the president of Mahavir Mandal Getalsud
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.