GA4-314340326 होली में माहौल बिगाड़नेवाले पर पैनी नजर: सिकिदिरी पुलिस

होली में माहौल बिगाड़नेवाले पर पैनी नजर: सिकिदिरी पुलिस

angara(ranchi)  होली, सरहुल और ईद को लेकर मंगलवार को सिकिदिरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने की। बैठक में समाज के गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि होली का पर्व हमेशा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाते आए हैं और इसे आगे भी कायम रखेंगे। उन्होंने प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ही होली का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कहा कि पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। संचालन फारुक खान ने किया। मौके पर मुंतजीर अहमद रजा, कलाम अंसारी, पंसस अमीर हमजा अंसारी, मुखिया राजेंद्र बेदिया, नाजरीन परवीन, अनीता बारला, खालिक खान, श्रवण कुमार मुंडा, संजय सिंह गुड्डू, शफीकअंसारी, शिवधर रजवार, नीलमोहन पाहन, कमलेश पाहन, आनंद महतो आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم