GA4-314340326 Silli : बीडीओ ने आधार कार्ड में सुधार के लिए अधिक रुपए लिए जाने पर ऑपरेटर को फटकार

Silli : बीडीओ ने आधार कार्ड में सुधार के लिए अधिक रुपए लिए जाने पर ऑपरेटर को फटकार

आधार कार्ड में सुधार कराने आईं महिलाएं।
Silli (Ranchi) :  सिल्ली बीडीओ ने गुरुवार को बीआरसी कार्यालय के समीप स्थित आधार कार्ड सुधार केंद्र में आधार कार्ड में सुधार के नाम पर अत्यधिक रुपए लेने की शिकायत पर केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंदचंद्र ज्ञानी को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही, निर्धारित शुल्क लेने की हिदायत दी। ज्ञात हो कि आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट या करेक्शन के निर्धारित शुल्क 50 रुपए  है। वहीं, आधार सेवा केंद्र में बायोमेट्रिक अपडेट के निर्धारित शुल्क 100 रुपए हैं। लेकिन, आधार कार्ड सुधारने के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर अक्सर मनमानी करता है। साथ ही, लोगों से अच्छा बर्ताव भी नहीं करता। लोगों ने कई बार उसकी स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी शिकायत की है। वहीं, गुरुवार को सिल्ली निवासी नेहा कुमारी एवं उनकी मां आरती देवी ने आधार सुधार के लिए 350 रुपए लेने की शिकायत बीडीओ अनिल कुमार से की। बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेटर को फटकार लगाई और निर्धारित शुल्क लेने की हिदायत दी। उन्होंने बीपीओ कृष्णा हेमरोम को आधार सुधार पर निगरानी रखने को कहा।



Silli: BDO reprimanded the operator for charging more money to correct the Aadhar card



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم