 |
मृतका रिमझिम |
silli(ranchi) सिल्ली लुपुंगटोला निवासी रविकुमार रजवार के 14 वार्षिय पुत्री रिमझिम रजवार का रामगढ़ के चितरपुर के समीप एक सड़क दुघर्टना से मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार रविवार देर शाम मुरी स्वर्ण रेखा नदी घाट पर किया गया। जानकारी के मुताबिक रिमझिम अपने मामा घर बड़कागांव से अपने मामा और मां के साथ मोटरसाइकिल से सिल्ली आ रही थी इसी क्रम में रामगढ़ गोला पथ पर चितरपुर बारालोंग के समीप पीछे से आ रही एक ऑटो के तेज गति से पास ले कर आगे निकलने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान अचानक एक ट्रेलर सामने से आ गया। जिसके कारण ऑटो चालक ने ब्रेक लगाते हुए स्टेरिंग को बाई ओर मोड़ा। जिस कारण मोटरसाइकिल सवार सीधे ऑटो से जा टकराई। जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीनो लोग सड़क पर जा गिरे। जिससे रिमझिम का सिर सड़क पर गिरने से फट गया। और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं मोटरसाइकिल में सवार रिमझिम के मां एवं मामा को मामूली चोटें आई। उधर ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर रजरप्पा थाना के एएसआई पिसी मुर्मू सदल बल घटनास्थल पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने रिमझिम का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। रिमझिम ग्राम विकास मध्य विद्यालय में वर्ग 8वीं की छात्रा थी। उनकी मौत पर विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु रंजन एवं सीआरपी रुबी देव ने उनके के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.