* अनिल टाइगर हत्याकांड के विरोध में आजसू का सशक्त प्रदर्शन
* अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस ने प्रवीण प्रभाकर को लिया हिरासत में
![]() |
अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रवीण प्रभाकर को हिरासत में लेती पुलिस। |
![]() |
अनिल की मां को सांत्वना देते सुदेश महतो। |
अंतिम संस्कार में शामिल हुए सुदेश, परिजनों को दी सांत्वना
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अनिल टाईगर के पैतृक गांव खटंगा जाकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और कहा कि यह हत्याकांड झारखंड में चरमरा चुकी कानून-व्यवस्था और अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस का जीवंत प्रमाण है। सुदेश ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रांची बंद की अभूतपूर्व सफलता इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनता ने इस सरकार से पूरी तरह भरोसा उठा लिया है। उन्होंने सरकार से अनिल टाईगर हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कर साजिशकर्ताओं की पहचान करने और दोषियों को शीघ्र दंडित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र चल रहा है और मुख्यमंत्री आवास से चंद किलोमीटर की दूरी पर एक राजनीतिक कार्यकर्ता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। यह प्रमाणित करता है कि झारखंड में अपराधियों, माफिया और संगठित अपराधियों का बोलबाला है। विरोध प्रदर्शन में आजसू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से दीपक महतो, हरीश कुमार, संजय मेहता, रमेश गुप्ता, प्रत्यूष प्रशांत, ओम वर्मा, अजीत कुमार, चेतन सिंह, ज्योत्सना केरकेट्टा, दीपक कुमार, राजेश सिंह, सक्षम झा, सीमा सिंह, प्रभा महतो, राकेश सिंह, दया शंकर झा, डॉ. पार्थ आदि के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता की हत्या के विरोध में बंद रही रांची
State government should identify the conspirators of Anil Tiger's murder: Sudesh Mahato
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.