GA4-314340326 big breaking/ बाइक से 9वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों ने पेड़ को ठोका, एक की मौत, दूसरा घायल

big breaking/ बाइक से 9वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों ने पेड़ को ठोका, एक की मौत, दूसरा घायल

मृतक एतवा मुंडा
angara(ranchi)  गेतलसूद-अनगड़ा रोड में मिशन मोड़ के पास मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे बाइक सवार(जेएच01एफएम 4494) ने सड़क किनारे खड़ा पेड़ को ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में एतवा मुंडा(14) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी दूसरा छात्र छोटू करमाली(14) गंभीर रूप से घायल हो गया। एतवा मुंडा नवागढ़ के बुधुवा मुंडा व छोटू करमाली नवागढ़ नीचे टोला के राकेश करमाली का पुत्र है। दोनों छात्र नवागढ़ हाई स्कूल के कक्षा 9 के छात्र है। दोनों बेड़वारी स्थित अनगड़ा माडल स्कूल में 9वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे। 

रोड किनारे खड़ा शीशम के पेड़ से टकराया बाइक

गंभीर रूप से घायल छोटू करमाली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक एतवा मुंडा चला रहा था। मिशन मोड के पास तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ा शीशम के पेड़ से जा टकराया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही एतवा की मौत हो गई। घायल छोटू की इलाज के लिए सीएचसी अनगड़ा भेजा गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। छोटू की स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

9वीं बोर्ड का परीक्षा सेंटर आसपास के स्कूलों में हो: राजेन्द्र शाही मुंडा
इधर जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा ने सरकार से 9वीं बोर्ड का परीक्षा सेंटर आसपास के स्कूलों में देने की मांग की है। कहा की इससे दुर्घटना पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। सेंटर दूर होने से नाबालिक किशोर बाइक से आना जाना करते है। जो जानमाल की क्षति का कारण बनती है। लोकल स्तर पर सेंटर होने से इसपर अंकुश लगाया जा सकेगा। नवागढ़ स्कूल के प्रिंसिपल हरेकृष्ण चौधरी ने अभिभावनों से अपने नाबालिग बच्चों को बाइक नही चलाने देने का आहवान किया। कहा कि बालिग होने के बाद ही बाइक चलाने दे। साथ ही बाइक चलाते समय हर हाल में हेलमेट का उपयोग करें।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم