Deoghar : 39वीं सब जूनियर बॉयज और 53 वां वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप शनिवार से जसीडीह के आरकेवीएम स्कूल ग्राउंड में शुरू हुआ। इसका उदघाटन आरकेवीएम स्कूल के निदेशक सौगाता कर, देवघर जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय, मुख्य संरक्षक डॉ. जेसी राज, हैंड बॉल संघ की उपाध्यक्ष रीता चौरसिया, देवघर चैंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सह झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी को जीत की अग्रिम बधाई दी। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आई टीमों के खिलाड़ी
देवघर ने रांची, सरायकेला ने गोड्डा और हजारीबाग को हराया
इससे पहले महिलाओं के खेल में देवघर की टीम ने रांची को 9/7, सरायकेला ने गोड्डा को 19/8 और सरायकेला ने हजारीबाग को 9/1 से ुपराजित किया। सभी अतिथियों का स्वागत देवघर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेश रंजन, संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, रेफरी तृषा कुमारी ने किया। अतिथियों ने देवघर के खिलाड़ी दीपक को भी सम्मानित किया गया, जो अगले महीने मई में भारत की तरफ से ओमान में खेलने जा रहे हैं। टूनार्मेंट में झारखंड के गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, सरायकेला, रांची, बोकारो, दुमका और जमशेदपुर के बालक और बालिकाओं की टीम खेल रही है।
बीमार रहने के कारण सुनील खवाड़े ने फोन से दी शुभकामना
देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े के बीमार रहने के कारण वे उदघाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाए। इस कारण उन्होंने फोन पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का खेल हो, उसके लिए वो सदा खड़े हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा, सचिव राजेश रंजन, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज, तृषा कुमारी सहित संघ के सभी सदस्य और खिलाड़ी तन-मन से लगे हुए हैं।
Sub Junior Boys and Women State Handball Championship starts in Deoghar
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.