GA4-314340326 आजसू नेता के पुत्र के श्राद्धकर्म में हुए सुदेश महतो शामिल

आजसू नेता के पुत्र के श्राद्धकर्म में हुए सुदेश महतो शामिल

शाेक संतप्त परिवार से मिलते सुदेश महतो
angara(ranchi)  पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश कुमार महतो आजसू नेता मोतीलाल कुम्हार के पुत्र के श्राद्धकर्म में शामिल होने सुरसू पहुंचे। सुदेश महतो ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ में आजसू नेता प्रवीण प्रभाकर भी थे। सुदेश महतो बोले इस दुख की बेला में आपके साथ है। ज्ञात हो कि 19 मार्च को मोतीलाल कुम्हार के पुत्र अनिल कुम्हार उर्फ बबलू की हत्या कर दी गई थी। 

करण करमाली का घटना में संलिप्तता नही: सिकिदिरी थाना प्रभारी

आजसू नेता से मिलते जिप सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा
सिकिदिरी थाना की पुलिस ने इस मामले के आरोपितों विधवा संगीता देवी, विकास केवट, अमर केवट व मिहिर कुमार महतो को गिरफतार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि इस मामले में हलमाद निवासी करण करमाली का नाम भी सामने आया था। लेकिन सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में पाया गया कि इस मामले में करण करमाली शामिल नही था। बेवजह से करण करमाली का नाम घसीटा गया था। इधर जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा भी मोतीलाल कुम्हार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर श्यामसुंदर बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم