* हत्या कर शव को चेकडैम के पास नाले के किनारे गाड़ा
Angara (Ranchi) : सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सुरसू गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में गुरुवार को एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान सुरसू गांव के 20 वर्षीय अनिल प्रजापति के रूप में की गई है। सिकिदिरी थाने की पुलिस प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला मान रही है। बताया जा रहा है कि अनिल बुधवार की रात करीब आठ बजे अपने घर में बिना किसी को बताए बाहर निकला था। पड़ोस में एक शादी भी थी। सुबह ज़ब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे ढूंढने निकले। इधर, दोपर करीब एक बजे ग्रामीणों ने अनिल के शव को चेक डैम के पास स्थित एक खेत में पड़ा देखा। इसके बाद अनिल को परिजनों को सूचना दी। शव का आधा भाग मिट्टी में दबा गड़ा हुआ था। सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा घटनास्थल पर जांच-पड़ताल में जुटे थे।
पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम ली मदद
घटनास्थल पर सिकिदिरी और सिल्ली थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल की। साथ ही, फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए सैंपल लिए। डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था। लेकिन, उससे पुलिस हत्यारों का सुराग पता लगाने में कोई खास मदद नहीं मिली। सिकिदिरी थानेदार दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
The body of a youth was found in Sikidiri, murder suspected in a love affair
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.