silli(ranchi) वन विभाग व रेलवे पदाधिकारी के उपस्थिति में मंगलवार मृत हाथी का पोस्टमार्टम कर दफनाया गया। ज्ञात हो कि सोमवार की शाम रांची मुरी रेल खंड के किता स्टेशन के कुलसुद महुआ डीह के समीप झारसुकडा-टाटा पैसेंजर के चपेट में आने से जंगली हाथी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं पशु विभाग के लापरवाही के कारण घटना के लगभग 18 घंटे बाद मृत हाथी का पोस्टमार्टम कर दफनाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पशु विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी। इसके बावजूद पोस्टमार्टम कर दफनाने के लिए बहुत समय लग गया। सिल्ली प्रखंड पशु चिकित्सक संजय कुमार ने बताया कि हाथी का पोस्टमार्टम करने में अकेले संभव नहीं था। इसलिए रांची से भी टीम को बुलाया गया था। इधर मंगलवार सवेरे जैसे ही ग्रामीणों को हाथी की मौत की सूचना मिली काफी संख्या में ग्रामीण फूल अगरबती सिंदूर लेकर पहुंचे एवं पूजा अर्चना की । इस मौके पर वन विभाग के एसीएफ गोरख नाथ यादव, रेंजर राजेश कुमार, जयप्रकाश साहु , रेल थाना प्रभारी रंजीत कुमार, सिल्ली आई डब्लू, रेल अस्पताल मुरी के प्रभारी चिकित्सक जे कच्छप,पशु विभाग के डॉ शिवानंद काशी एवं डॉ अमित कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.