![]() |
बुंडू के निबंधन कार्यालय में हितधारकों की बैठक। |
Ranchi : डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने राजस्व कार्यालयों को भूमि विवादों को कम करने के लिए सार्थक पहल करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर बुंडू निबंधन कार्यालय में मंगलवार को डीड राइटर्स व बार एसोसिएशन आदि के साथ हुई बैठक में यह समझाने का प्रयास किया गया कि भविष्य में भूमि विवादों को कम करने के लिए, निबंधन से पहले लिखित बंटवारे की प्रक्रिया को अपनाना चाहिए। इसे लेकर सभी सहमत जाहिर के प्रयोग के तौर पर पहले इसे राहे अंचल से संबंधित दस्तावेजों के निबंधन के लिए शुरू किया जा रहा है। बताते चलें कि संयुक्त जमाबंदीवाली जमीन की बिक्री लोग बिना बंटवारा किए ही कर देते हैं, जिसके कारण विवाद उत्पन्न होता है।
To reduce land disputes, starting from Rahe region
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.