 |
टोल गेट प्रबंधन से वार्ता करते विधायक राजेश कच्छप |
angara(ranchi) हेसल टोल गेट के समीप शुक्रवार की शाम हुई सड़क दुघर्टना में आर्युवेदिक दवा विक्रेता बेलाल अंसारी की मौत से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को टोल गेट में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। शनिवार को बेलाल अंसारी के मिट्टी से पहले ग्रामीण एकत्रित हो घटनास्थल पहुंचे व घटना का जिम्मेदार टोल प्लाजा प्रबंधन को बताते हुए उसपर प्राथमिकी दर्ज कराने व 10 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के लिए टोल प्रबंधन जिम्मेदार है। टोल प्लाजा के आगे व पीछे गति अवरोधक व बंटवारा पट्टी रहने से यह दुर्घटना नहीं होती। हो हंगामा के दौरान टोल वसूली को फ्री कर दिया गया। वाहन बगैर टोल दिए ही आवागमन करते रहे। प्रदर्शन की सूचना पर अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। बाद में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन पहुंचे व प्रबंधन से वार्ता किया। मौके पर टोल प्लाजा प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपये मुआवजा व एक नौकरी देने की स्वीकृति दी। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा अंसारी, अब्दुल इमाम अंसारी, सिकंदर अंसारी, इब्राहिम अंसारी, साकीर अंसारी, मिन्हाज आलम आदि उपस्थित थे. बाद में बेलाल अंसारी के शव को चिलदाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.