![]() |
तारकेश्वर महतो Silli(ranchi) रांची मुरी रेल खंड पर कुलसूद के समीप सोमवार की शाम साढ़े सात बजे हटिया टाटा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है। इस दौरान डाउन लाइन में लगभग दो घंटा तक ट्रेन का परिचालन बंद रहा। इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारी व वन विभाग के पदाधिकारी पहुंच कर रस्सी के सहारे हाथी के शव को पटरी से किनारे किया गया। इसके बाद ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हुआ। इस दौरान किता व आसपास गांव के लगभग 100 से अधिक यात्री पैदल ही अपने घर के लिए निकल गए।
चलती ट्रेन के आगे दौड़कर निकलने के कारण हुआ हादसा।
![]() |
रस्सी के सहारे हटाया गया हाथी का शव
काफी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे हाथी के शव को पटरी से हटाया गया। रेल थाना प्रभारी रंजीत कुमार पटरी से लोगों को माइक लेकर सूचना देते हुए दूर जाने की सलाह दे रहे थे। वन विभाग के जयप्रकाश ने बताया कि मंगलवार की सुबह में पोस्टमार्टम के बाद मृत हाथी को दफनाया जाएगा।
सात सदस्यीय हाथी के झुंड से बिछड़ा हुआ था मृतक हाथी।
क्षेत्र में सात की संख्या में हाथी का झुंड पिछले कई दिनों से किता के आसपास के जंगलों में डेरा डाले हुए है। इस झुंड में से एक हाथी बिछड़ कर रेलवे लाइन की तरफ पहुंच गया। जिससे यह घटना घटी। ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है, कि देर रात घर से बाहर न निकले। इस दौरान हटिया इस्लामपुर गंगा घाट रेलवे स्टेशन, वनांचल एक्सप्रेस टाटीसिलवे, रांची-बनारस एक्सप्रेस नामकुम स्टेशन पर खड़ी रही।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.