Angara(ranchi) जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा में बुधवार को आयोजित होली मिलन में प्रशिक्षु जमकर नाचे। मुख्य अतिथि कॉलेज सचिव जेडी सिंह थी। उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है इसे सभी लोगों के साथ मिलकर मनाना चाहिए। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। कॉलेज की संचालिका एवं ट्रस्टी मेंबर स्मृति कटियार एवं विभागाध्यक्षा प्रियंका जायसवाल ने भी प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। व्याख्याता प्रीति प्रिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रशिक्षुओं ने कार्यक्रम में भक्त प्रहलाद के जीवन और होलिका दहन के इतिहास को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर व्याख्याता डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, हीरा लाल यादव, सुनीता कुमारी, चुमकी रॉय, विनीता कोनगाड़ी, अमरजीत कुमार आदि सहित सत्र 2024 26 प्रथम वर्ष और सत्र 2023 25 द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.