* सीएम ने मंदिर संबंधी समस्या के त्वरित समाधान का दिया भरोसा
* बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में तीर्थ पुरोहित करेंगे सीएम का सम्मान
![]() |
सीएम को स्मृति चिह्न भेंट करते विनोद द्वारी व दुर्लभ मिश्र। |
Deoghar : अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारा के नेतृत्व में महासभा के संगठन मंत्री पन्नालाल मिश्र, वरिष्ठ नेता दुर्लभ मिश्र, सच्चिदानंद झा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को विधानसभा कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें अंगवस्त्र और बाबाधाम का प्रसाद भेंट किया। महासभा ने मुख्यमंत्री से आगामी दिनों में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर अपनी सहमति जताई। बातचीत के क्रम में महासभा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बाबा बैद्यनाथ मंदिर की समस्याओं से अवगत कराया, जिसे हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया। सीएम से मुलाकात के बाद अखिल भारतीय तीर्थ महासभा के उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से हमारे धार्मिक भावनाओं को सम्मान देकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने और उसके त्वरित निदान का आश्वासन दिया है, यह एक ईमानदार और कर्मठ जननेता की पहचान है। बाबा मंदिर प्रांगण में महासभा की ओर से मुख्यमंत्री का सम्मान किया जाएगा। यह कार्यक्रम भव्य होगा।
Vinod Dwari and Durlabh Mishra met the Chief Minister and made him aware of the problems of Baba Mandir
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.