angara(ranchi) अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नाइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग मिलन चौक में चल रहे 3 दिवसीय समारोह का सोमवार को समापन हुआ। मौके पर चित्रकला, मेहंदी, पारंपरिक महिला परिधान, श्रृंगार, जुड़ा एवं हेयर स्टाइल सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रतियोगिता में नर्सिंग की प्रशिक्षु छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रतिभागी प्रशिक्षु छात्राओं ने पारंपरिक परिधान और साज श्रृंगार में सज धजकर भाग लिया और समृद्ध भारतीय संस्कृति की झलक को दर्शाया। वहीं प्राचार्या लखिया लकड़ा ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की महता पर प्रकाश डाला, कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ता है और सामाजिक रुप से वे सशक्त बनती है। कहा कि महिलाओं का सम्मान हमेशा सर्वोपरि होना चाहिये। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सचिव राजबाला कुमारी, निदेशक अजीत महतो, उपप्राचार्य हुलास डाडेल, स्वर्णलता कुजुर, प्रतिभा मेहता, एंजेल प्रिया, राज डुलेनवंती और सिमरन कच्छप आदि उपस्थित रही।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.