Deoghar : 11 वीं देवघर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप पहले 2 और 3 मई होने वाली थी। लेकिन अब यह 29 और 30 अप्रैल को केकेएन स्टेडियम होगा। इस प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ी का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा, उनको राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के लिए आॅनलाइन फॉर्म का लिंक जारी कर दिया गया है। खिलाड़ी लिंक के माध्यम से निबंधन कर सकते है। आशीष झा ने बताया कि 23 अप्रैल को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है । वही पहली बार खिलाड़ी ऊंची कूद बालू में नहीं कर वर्ल्ड क्लास जंपिंग पीट पर करेंगे। संघ के द्वारा निबंधन शुल्क 150 प्रति खिलाड़ी रखा गया है सभी खिलाड़ी के लिए भोजन की व्यवस्था संघ करेगी। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने कहा है कि गर्मी काफी है। इसको देखते हुए ग्लूकोस, फल वगैरह की व्यवस्था खिलाड़ियों के लिए करे। पहली बार झारखंड में देवघर ने जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किड्स कैटेगरी अंडर 10 आयु वर्ग को शामिल किया है। खिलाड़ी की जन्मतिथि इस प्रकार होने चाहिए इसी हिसाब से अपने आयुवर्ग का चयन करना है। प्रतियोगिता के समय खिलाड़ी को अपना जन्म प्रमाण के लिए आधार / 10 का मार्कशीट/ ब्लॉक या पंचायत से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र लेकर अनिवार्य होगा। सचिव मनोज मिश्र ने कहा की विजेता को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। जो नहीं जीतेंगे उनको भी पार्टिसिपेशन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस बावत 27 अप्रैल को जिला एथलेटिक्स संघ की आमसभा अध्यक्ष सुनील खवाड़े के द्वारा बुलाई गई है। अध्यक्ष कि जो निष्क्रिय है, उनको विराम देने की जरूरत है। पूर्व में ही कार्यकारणी बैठक में फैसला लिया गया था कि जो लगातार 3 बैठक में भाग नहीं लेते हैं, उनको कार्यकारणी से बाहर कर दिया जायेगा। जिला में कई लोग है जो काफी एक्टिव है और खेल के लिए कुछ करना चाहते है उनको लाया जाएगा वहीं महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी।देवघर जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े।
11th Deoghar District Athletics Championship on 29-30 April
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.