![]() |
देवघर जिलाध्यक्ष आर्दश लक्ष्य। |
यह है मामला
दो फरवरी को वाहन चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर महिला की मौत पर कुछ अराजक तत्वों ने कुंडा में हंगामा किया था और पुलिस जवान व पदाधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हो गया था कि चेकिंग स्थल पर कोई हादसा नहीं हुआ था। पुलिस का कहना था कि यह घटना दूसरे जगह पर हुई थी, वहीं महिला की मौत भी हुई थी और मृतक के परिजन एवं स्थानीय नेतागण लोगों को भड़का कर उपद्रवी एवं अराजक तत्वों के सहयोग से कुंडा में वाहन चेंकिग स्थल पर शव को रखकर हंगामा, सड़क जाम कर पुलिसकर्मियों को पीटा था। फुटेज में महिला की बाइक से गिरने से मौत की गतिविधि कैद हुई थी। जहां कोई पुलिसकर्मी नहीं थे।
आरोपी आदर्श लक्ष्य को सबूतों का आधार पर सजा दिलाना प्राथमिकता है। क्योंकि पुलिस पर हमला जैसे गंभीर कांड का वह आरोपी रहा है, इसलिए प्रयास रहेगा कि उसे कोर्ट से जमानत न मिले। पुलिस पर हमला करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
*अजीत पीटर डुंगडुंग, एसपी
AJSU's Deoghar district president accused of attacking police arrested from Bokaro
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.