GA4-314340326 Breaking : चान्हो में दुष्कर्म के बाद सात साल की बच्ची की हत्या, विरोध में जाम

Breaking : चान्हो में दुष्कर्म के बाद सात साल की बच्ची की हत्या, विरोध में जाम

घटनास्थल पर जुटी भीड़ और इनसेट में आरोपी राजू उरांव की फाइल फोटो।
 Chanho (Ranchi) : चान्हो थाना क्षेत्र में मंगलवार को सात साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। चान्हो पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शाम को विरोध में लोगों ने चान्हो में एनएच-39 (रांची-डालटनगंज मार्ग) जाम कर दिया है। वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

सरहुल मेला घुमाने के बहाने बच्ची को ले गया था

जानकारी के अनुसार, आरोपी राजू उरांव सरहुल में अपनी ससुराल चान्हो आया हुआ था। पड़ोस में रहनेवाली बच्ची उसे फूफा बोला करती थी। राजू उसे सरहुल मेला और शोभायात्रा दिखाने के बहाने ले गया था। लेकिन, उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को टांगर प्रोजेक्ट स्कूल से करीब एक किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर फेंककर अपने घर रातू थाना क्षेत्र स्थित गुडूबाजपुर भाग गया। इधर, बच्ची के परिजन बच्ची को ढूंढ़ने में परेशान रहे। रातभर जब न बच्ची का पता नही चला और न ही राजू उरांव लौटकर अपनी ससुराल गया, तब परिजनों को संदेह हुआ। इसके बाद बुधवार सुबह परिजन चान्हो थाना गए, बच्ची की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने। चान्हो पुलिस ने परिजनों की बात सुनने के बाद टेक्निकल सेल की मदद से आरोपी राजू उरांव के मोबाइल फोन का लोकेशन निकाला और उसे उसके गांव से पकड़ कर थाना ले आई। चान्हो थाना में पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके बताए स्थान से बच्ची का शव भी बरामद कर लिया है।




Breaking: Seven year old girl raped and killed in Chanho, jam in protest


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم